सरदार दीप सिंघ की जयंती मनाई

इटारसी। सिक्ख समाज ने २६ जनवरी को सरदार बाबा दीप सिंघ की जयंती मनाई। इस मौके पर शबद कीर्तन एवं लंगर का आयोजन भी किया।प्रीतपाल सिंघ ने बताया कि सरदार बाबा दीप सिंघ ने मुगल सेना लड़ते हुए अपने प्राणों की आहुति दी थी। जब पर रणभूमि में लड़ रहे थे तो उनकी सिर धर से अलग हो गया। इसके बाद भी वह लड़ते रहे थे।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!