सरदार पटेल जयंती पर निकलेगी वाहन रैली

इटारसी। भारतीय लोकतंत्र की अखंडता के सूत्रधार देश के प्रथम उपप्रधानमंत्री भारत रत्न लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती 31 अक्टूबर, गुरूवार को कुर्मी क्षत्रिय समाज संगठन जिला होशंगाबाद द्वारा इटारसी में मनायी जाएगी। कार्यक्रम की व्यापक तैयारियां संगठन द्वारा पूर्ण कर ली गई हैं।
कुर्मी क्षत्रिय समाज के प्रवक्ता गिरीश पटेल ने बताया कि लौह पुरूष सरदार पटेल की जयंती पर गुरूवार सुबह 8 बजे सभी सामाजिकजन इटारसी कृषि उपजमंडी के पास भैरव मंदिर तिराहे पर एकत्र होंगे। यहां से एक वाहन रैली प्रारंभ होगी जो ओवर ब्रिज के रास्ते शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए सरदार पटेल सतरस्ता न्यास कॉलोनी पहुंचकर सम्पन्न होगी। यहां सरदार पटेल की प्रतिमा का जलाभिषेक किया जाएगा। इसके लिए मां नर्मदा का 251 लीटर पावन जल होशंगाबाद से बुलाया है। जलाभिषेक के उपरांत सामूहिक माल्यार्पण होगा एवं सरदार पटेल की जीवनी पर समाज के विशेष वक्ताओं द्वारा प्रकाश डाला जाएगा। दोपहर तीन बजे से सरदार पटेल सामाजिक भवन, वर्मा कॉलोनी पुरानी इटारसी में मुख्य जयंती समारोह होगा। यहां बालक-बालिकाओं के कार्यक्रमों साथ ही समाज की शैक्षणिक प्रतिभाओं एवं गत दिवस हुई खेल व सांस्कृतिक प्रतियोगिता के समस्त प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा। इसके अलावा भारतीय सेना में शामिल समाज के सैनिकों अथवा उनके परिजनों को भी किया जाएगा। संगठन ने जिले के समस्त सामाजिकजनों से अपील की है कि समाज की एकता के लिए देश की एकता के सूत्रधार सरदार पटेल के जयंती समारोह में आवश्यक रूप से सम्मिलत हों।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!