सरदार पटेल सेवा समिति की नयी कार्यकारिणी गठित

इटारसी। सामाजिक संस्था सरदार पटेल समाज सेवा समिति इटारसी की नयी कार्यकारिणी का गठन सरदार वल्लभभाई पटेल सामाजिक भवन में किया गया। समिति के संस्थापक संयोजक एनपी चिमानिया ने ग्राम घाटली के वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता गुलाबदास मेहतो के नेतृत्व में 48 सदस्यों को समिति में शामिल किया।
लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के आदर्शों को आत्मसात करते हुए कुर्मी क्षत्रिय समाज के जागरुक सदस्यों ने सन् 2001 में सामाजिक संगठन से इतर सरदार पटेल समाज सेवा समिति का गठन किया था। इसके माध्यम से समाज में रचनात्मक कार्य करते हुए इस समिति ने नित नयी सफलता समाजसेवा के क्षेत्र में प्राप्त की है। समिति ने लोकतांत्रिक मूल्यों को ध्यान में रखकर प्रतिवर्ष नयी कार्यकारिणी बनायी जाती है। इस वर्ष घोषित नयी कार्यकारिणी में ग्राम घाटली के वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता गुलाबदास मेहतो को अध्यक्ष बनाया गया है। उन्होंने इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी का निर्वहन कर समिति के माध्यम से समाज को नयी दिशा देने का संकल्प लिया है।
सरदार पटेल सेवा समिति की इस नयी कार्यकारिणी में कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किये गये सुरेश चिमानिया ने कहा कि समिति समाज के गरीब परिवारों को मुख्य धारा में लाने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है। समिति के संस्थापक एनपी चिमानिया ने कहा कि समिति ने 20 वर्षों के कठिन परिश्रम से समाज में एक बेहतर स्थान प्राप्त किया है। समिति ने जो सामाकि जन चेतना के कार्य प्रारंभ किये हैं वह निरंतर चलते रहेंगे। कुर्मी समाज के प्रवक्ता गिरीश पटेल ने बताया कि सरदार पटेल समाज सेवा समिति की इस नयी कार्यकारिणी में सचिव की जवाबदारी रिखीराम वर्मा, सहसचिव राधेश्याम मेहतो एवं कोषाध्यक्ष श्रीमती उषा चिमानिया को दी गई है। इसके अलावा पीसी रावत सहित चार उपाध्यक्ष बनाये गये हैं। एनपी चिमानिया, अरुण मेहतो, डॉ. प्रदीप चौधरी, लखनलाल महालहा, श्रीमती सुनिति पटेल, मृदुला चौधरी, सविता महालहा, संतोष गौर, एसआर पटेल, अनिल वर्मा, बीएल गालर, रमेश चौधरी, शिव किशोर रावत, रामशंकर मेहतो, आशीष चौधरी, राजेन्द्र मेहतो, नारायण चौधरी, श्रीमती वीणा कटियार, राधारमण चौधरी, एलएन रावत, बाबू चौधरी कार्यकारिणी सदस्य बनाये गये हैं।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!