सरदार वल्लभ भाई पटेल जयंती की रूपरेखा बनी

Post by: Manju Thakur

इटारसी। जिला कुर्मी क्षत्रिय समाज संगठन द्वारा आयोजित सरदार वल्लभ भाई पटेल जयंती समारोह के अन्तर्गत आयोजित खेलकूद प्रतियोगिताओं के अंतिम चरण के सभी खेल आयोजन ग्राम जुझारपुर के खेल मैदान में रविवार 29 अक्टूबर को सुबह 10 बजे से प्रारंभ होंगे। इसी समय सरदार पटेल सामाजिक भवन वर्मा कॉलोनी पुरानी इटारसी में समाज की महिलाओं, बालिकाओं एवं युवतियों के सांस्कृतिक कार्यक्रम, संस्कार मंडपम सोनासांवरी वायपास मार्ग पर एक परिचर्चा दोपहर 2 बजे से होगी। परिचर्चा का विषय स्वतंत्र भारत के नव निर्माण में सरदार पटेल का योगदान में मुख्य वक्ता वरिष्ठ कवि एवं लेखक डॉ. प्रभुशंकर शुक्ल होंगे। मुख्य अतिथि मप्र विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. सीतासरन शर्मा रहेंगे तथा अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष कुशल पटेल एवं संचालन बीके पटेल करेंगे।
30 अक्टूबर को रात्रि 9 बजे से अभा कवि सम्मेलन में राजस्थान, उत्तर प्रदेश, महाराट्र एवं मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध वीर रस एवं हास्य व्यंग्य के कवि आएंगे। आयोजन भी संस्कार मंडपम गार्डन में होगा। 31 को सरदार पटेल के जयंती दिवस पर वाहन रैली सुबह 9 बजे सेठानीघाट होशंंगाबाद से प्रारंभ होगी जिसका समापन दोपहर 2 बजे सरदार वल्लभ भाई पटेल सतरस्ता, न्यास कॉलोनी इटारसी में होगा।

error: Content is protected !!