इटारसी। जनपद पंचायत केसला में आज सरपंच प्रशिक्षण कार्यशाला के आयोजन में सरपंचों को बताया कि उन्हें अब ई-पेमेंट करना होगा साथ ही उनके अभिलेखीकरण में सावधानियां रखना होंगी। शासन के नवीन निर्देशानुसार निर्माण कार्य डीपीआर के तहत कार्य किए जाएंगे जिसमें तकनीकी अमले की आवश्यकता शून्य होगी। कार्यपालन यंत्री सीपी सोनी ने बताया कि सरपंचों को पहले की तरह मार्गदर्शन दिया जाएगा जिसमें उन्हें गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखना होगा। ग्राम पंचायत में विकास कार्य करने के लिए नियमित बैठक करना होगा, तथा कार्य योजना अनुसार बजट का व्यय करना होगा। 2 जुलाई को शासन द्वारा वृहद स्तर पर किए जा रहे वृक्षारोपण के संबंध में भी निर्देश जारी किए गए। बैठक में जनपद पंचायत केसला की 49 पंचायतों में से 46 पंचायतों के सरपंच उपस्थित थे।