इटारसी। आज रात ८.३५ पर जब सराफा कारोबारी दुकान बंद करके अपने घर जा रहे थे उसी समय सराफा बाजार में लूट की वारदात हुई है।
सराफा बाजार में महावीर ज्वेलर्स के संचालक महेंद्र पिता बाबूलाल जैन ८.३५ बजे दुकान बंद करने के बाद जैसे ही घर जाने के लिए पैदल निकले तो पीछे से बाइक पर आए दो युवक बैग छीनकर फरार हो गए। पुलिस सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची। पूरी घटना सीसीटीव्ही कैमरे में कैद हुई है। पुलिस सीसीटीव्ही फुटेज खंगालने में जुटी हुई है। बदमाश ब्लैक कलर की बाइक पर थे पीछे बैठे युवक ने लाल जैकेट पहने हुए था।
बताया जा रहा है कि बाइक सवार बदमाश महावीर ज्वेलर्स के पीछे की रजाई गद्दे की दुकान चाचा कॉटन सेंटर के सामने खड़े रहकर इंतजार करते रहे। जैसे ही दुकान बंद करके महेंद्र जैन बैग हाथ में लेकर घर की ओर जाने लगे तब बाइक चला रहे बदमाश ने पहले अपने मुंह पर कपड़े का नकाब पहना और फिर गाड़ी स्टार्ट करके पीछे गया और दुकान के सामने ही गली में जैन के घर के सामने बाइक सवार युवक बैग छीनकर फरार हो गए।
घटना के बाद पुलिस अधीक्षक अरविंद सक्सेना मौके पर पहुंचे। उन्होंने यहां घटनास्थल का जायजा लिया। इस दौरान विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा भी पहुंचे और पीड़ित परिवार के लोगों से चर्चा की।