इटारसी। रेलवे के जोनल मुख्यालय जबलपुर में हुए 63 वे रेल सप्ताह पुरस्कार वितरण समारोह में डीजल शेड इटारसी को जोनल लेबल की शील्ड सराहनीय कार्य के लिए प्रदान की गई है। यह शील्ड अनुराग दत्त त्रिपाठी, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर डीजल के नेतृत्व में किये गए सराहनीय कार्य के लिए मिली है। डीजल शेड इटारसी को यह शील्ड प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर स्तर पर प्रदान की गई ।