सरोज बाई ने प्रधानमंत्री श्री मोदी से की बात

होशंगाबाद। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने मप्र प्रवास के दौरान इंदौर में आयोजित मध्य प्रदेश शहरी विकास महोत्सव में प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर लगभग 4700 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का ई-शुभारंभ किया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री श्री मोदी ने होशंगाबाद के प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत लाभार्थी आधारित व्यक्तिगत आवास निर्माण के गृह प्रवेश कार्यक्रम में 840 आवासों का ई-शुभारंभ किया। प्रधानमंत्री ने प्रदेश की जनता को संबोधित करते हुए कहा कि इंदौर, भोपाल के साथ पूरे मध्यप्रदेश ने स्वच्छ भारत सर्वेक्षण में उत्तम प्रदर्शन किया है इसीलिये मुझे यहां आना पड़ा है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता एक दिन में नहीं आती बल्कि 24 घंटे स्वच्छता के प्रति जागरुक रहने से ही स्वच्छता आती है। यह काम मप्र की जनता ने किया है। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि गांधी जी के स्वच्छ भारत के सपने को पूरे भारत की जनता मिलकर सच करेगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश की जनता प्रधानमंत्री श्री मोदी के सपनों को प्रदेश की धरती पर सच करेगी। उन्होंने सभी लोगों को संकल्प दिलाया कि वे प्रधानमंत्री के सपने को प्रदेश की धरती पर उतारने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।
होशंगाबाद के वार्ड 13 की निवासी श्रीमती सरोज विश्वकर्मा ने प्रधानमंत्री श्री मोदी से कहा कि पहले वे एक कच्ची झोपड़ी में रहती थीं, जहां बारिश में पानी टपकता था। उन्होंने सपने में भी नहीं सोचा था कि वे पक्के घर में रह पाएंगी, परंतु प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिलने से आज उनके पास खुद का पक्का मकान है तथा वे और उनका परिवार बहुत खुश हैं। श्रीमती सरोज विश्वकर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री श्री मोदी द्वारा चलाई गई योजना के कारण वे पक्के घर में रह पा रही हैं तथा आज उन्हें प्रधानमंत्री तक अपनी बात पहुंचाने का अवसर प्राप्त हुआ इससे वे बहुत खुश हैं। होशंगाबाद में आयोजित कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीतासरन शर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष अखिलेश खंडेलवाल, मप्र खनिज विकास निगम के अध्यक्ष शिव चौबे, अपर कलेक्टर केडी त्रिपाठी, जिला पंचायत सीईओ पीसी शर्मा, स्थानीय जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं आम लोग उपस्थित रहे।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!