इटारसी। सहायक आबकारी आयुक्त राज नारायण सोनी के निर्देशन में आज शहर इटारसी के गरीबी लाइन, बांस डिपो के पीछे सूरजगंज, आसफाबाद, नाला मोहल्ला क्षेत्र में आबकारी विभाग के द्वारा सघन सर्चिंग अभियान चलाया गया। इस सर्चिंग अभियान में तीन ज्ञात एवं एक अज्ञात आरोपी से कुल 22 लीटर कच्ची शराब, देशी मदिरा प्लेन के 20 पाव एवं करीब 600 किलो ग्राम महुआ लाहन लावारिस स्थिति में जब्त किया गया। आरोपियों के विरुद्ध विरुद्ध आबकारी एक्ट अंतर्गत प्रकरण कायम कर लिए हैं।
आज की कार्यवाही में सहायक जिला आबकारी अधिकारी अमिताभ जैन ,आबकारी उपनिरीक्षक राजेश साहू, जेपी दुबे, मुख्य आबकारी आरक्षक कृष्ण कुमार चौरे, आरक्षक मदन रघुवंशी, मनोज रघुवंशी ,राजेश गौर का सराहनीय योगदान रहा।
आरोपी
दिनेश केवट गरीबी लाइन इटारसी 10 लीटर कच्ची शराब।
संतु पिता मंसाराम राठौर नाला मोहल्ला 12 लीटर कच्ची शराब
नंदकिशोर उर्फ नंदू पिता राम प्रसाद चौधरी निवासी सूरज गंज 20 पाव देसी शराब प्लेन।
नाला मोहल्ला, आसफाबाद, गरीबी लाइन में प्लास्टिक के डिब्बों और ड्रमों में भरा 600 किलो करीब महुआ लाहन।