सर्वे कराकर मुआवजा की मांग को लेकर दिया ज्ञापन

सर्वे कराकर मुआवजा की मांग को लेकर दिया ज्ञापन

बनखेड़ी। बनखेड़ी के दर्जनों ग्रामों में बुधवार को हुई ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान हुआ है। इसको लेकर राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ ने गुरुवार को तहसील कार्यालय में एकत्रित होकर कलेक्टर के नाम बनखेड़ी तहसीलदार सुनील वर्मा को कन्या के हाथों से ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि बनखेड़ी क्षेत्र में मे ओलावृष्टि से ग्राम नयागांव, बिछुआ, पीपरपानी, दहलवाड ,कलकुही, पथरकुही, मेदाखेड़ा, धराव पडाव, सहित कई गांव में फसलों को भारी नुकसान हुआ है। कृषकों की मेहनत से तैयार फसलों पर प्रकृति का ओलों के रूप में भयंकर कहर बरसा है इसलिए शासकीय प्रावधान आरबीसी 64 तहत सर्वे कराकर मुआवजा प्रदान किया जाए एवं सर्वे के पश्चात पंचनामा बनाकर एक प्रति किसान को दी जाए। ज्ञापन सौंपने वालों में राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ के ब्लॉक अध्यक्ष विकास स्वामी, जितेंद्र भार्गव, अनिल पाल, जितेंद्र कौरव, उमाशंकर राय मौजूद रहे।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!