इटारसी। नाला मोहल्ला (Nala Mohallah) में जर्जर रोड की समस्या से जल्द निजात मिलेगी। इस रोड के वर्कआर्डर (Work order) हो गये हंै, जल्द ही इस मार्ग का निर्माण कार्य प्रारंभ हो जाएगा। इस रोड की हालत काफी खराब है। इस मार्ग के अलावा पिछले दिनों वेल्डिंग प्लांट पहुंच मार्ग की मांग भी उठी थी। रेलवे के कर्मचारी संगठन के अलावा रेल उपयोगकर्ता सलाहकार समिति के सदस्य राजा तिवारी (Raja Tiwari) ने भी डीआरएम (DRM) को पत्र लिखकर इन मार्गों के निर्माण की मांग पिछले दिनों की थी। नाला मोहल्ला (Nala Mohallah) में इस रोड पर दुर्घटनाएं (Road Accident) हो रही हैं। इस रोड के बन जाने से बड़ी आबादी को राहत होगी।
पश्चिम मध्य रेल, भोपाल मंडल की ओर से जारी विज्ञप्ति में बताया है कि इटारसी स्टेशन क्षेत्र में बहुत दिनों से लंबित रोड की मरम्मत का कार्य शीघ्र प्रारंभ होने जा रहा है। मण्डल रेल प्रबंधक उदय बोरवणकर (Uday Borwankar)के प्रयासों से इटारसी क्षेत्र में रोड की मरम्मत के लिए दो कार्य स्वीकृत किये गए हैं। पहला कार्य लगभग 1.5 करोड़ रुपये की लागत से तीन पुलिया से ग्वाल बाबा तक जर्जर हुए रोड की मरम्मत का कार्य है। इसके लिए कार्य आदेश जारी कर दिया गया है। यह शीघ्र ही शुरू हो जाएगा। इसी प्रकार दूसरे कार्य के अंतर्गत 0.65 करोड़ रुपये की लागत से फ्लैश बट वेल्डिंग प्लांट के पहुंच मार्ग की मरम्मत का कार्य है। इसके लिए निविदा खोली जा चुकी है। शीघ्र ही कार्य आदेश जारी कर इस कार्य को भी प्रारंभ कर दिया जाएगा।