सवा सौ आदिवासी युवतियां ले रहीं सिलाई प्रशिक्षण

इटारसी। आदिवासी सेवा समिति तिलक सिंदूर के तत्वावधान में सिलाई का नि:शुल्क प्रशिक्षण शिविर चल रहा है। गत 14 जनवरी से प्रारंभ इस 2 महीने के शिविर में आसपास के क्षेत्र की 118 युवतियां और महिलाएं शामिल हैं।
आदिवासी सेवा समिति प्रशिक्षण के माध्यम से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के क्षेत्र में काम कर रही है। लड़कियां जो मजदूरी करती हैं, लकड़ी के ग_े बेचने जाती हैं उन से मुक्त होने के लिए यह कदम उठाया गया। समिति अपने इस कार्य से काफी संतुष्ट है कि जब 118 लड़कियोंं की शादी होगी तो उनको खुद को रोजगार मिलेगा। बता दें कि आदिवासी सेवा समिति तिलक सिंदूर द्वारा स्वयं के खर्च से कार्य कर रही है। समिति संरक्षक सुरेंद्र धुर्वे ने महिलाओं को कटिंग कैंची वितरित की। मीडिया प्रभारी विनोद बारीवा ने टेप, पेपर, सुई दिए तो स्थल की व्यवस्था बृजेश बारीबा ने की है। समिति अध्यक्ष बलदेव तेकाम, सेंटर मैनेजर सचिव जीतेंद्र इवने, मनोहर धुर्वे, कमलेश इवने, मंगल सिंह कुमरे, जगदीश काकोडिय़ा, कमलेश भलावी, राजकुमार उइके इस दौरान उपस्थित थे।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!