सांभर के सींग के साथ तीन गिरफ्तार

Post by: Rohit Nage

इटारसी। आरपीएफ ने बैगेज स्कैनर पर ड्यूटी के दौरान तीन युवकों को पकड़कर तलाशी ली तो उनके पास सांभर के दो सींग मिले। पूछताछ में वे कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। आरपीएफ ने तीनों को वन विभाग के सुपुर्द किया है।
मिली जानकारी के अनुसार रविवार को रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट इटारसी के प्रधान आरक्षक हीरा सिंह यादव बैगेज स्कैनर ड्यूटी पर थे। इस दौरान तीन व्यक्ति प्रधान आरक्षक को देखकर घबरा गये और भागने लगे। हीरा सिंह ने उनको पकड़कर पोस्ट पर लाकर उनके बैग की तलाशी ली तो बैग में सांभर के दो सींग मिले। जब इन सींग के विषय में उनसे पूछताछ की गई तो कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला।
पूछताछ करने पर तीनों ने अपना नाम गुलाब सिंह पुत्र रामभवन उम्र 22 वर्ष निवासी नोदिया उपरहार जिला इलाहाबाद, लवकुश पुत्र रामभवन उम्र 23 वर्ष निवासी नोदिया उपरहार जिला इलाहाबाद और घनश्याम पुत्र लाल बहादुर उम्र 25 वर्ष निवासी नोदिया उपरहार जिला इलाहाबाद बताया। मामला वन विभाग से संबंधित होने के कारण तीनों को वन विभाग के सुकुमार सिंह उईके उपवन क्षेत्रपाल बागदेव चौकी प्रभारी इटारसी को अग्रिम कार्यवाही हेतु सौंप दिया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!