सांसद की सजगता से कम हुई विद्यार्थियों की परेशानी

इटारसी। अब केसला विकासखंड में शासकीय महाविद्यालय सुखतवा में छात्र-छात्रा अपनी कक्षाओं में फर्नीचर पर बैठकर अध्यापन कर सकेंगे। फर्नीचर की कमी से विद्यार्थियों को काफी परेशानी हो रही थे। उनकी इस परेशान से सांसद राव उदयप्रताप सिंह को अवगत कराया तो उन्होंने फर्नीचर खरीदी के लिए दो लाख रुपए अपनी निधि से देने की घोषणा की थी। कालेज में फर्नीचर आ भी गया है। ग्रामवासियों ने सांसद राव उदयप्रताप सिंह का आभार व्यक्त किया है।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!