सांसद निधि से लगे नलकूप पर कब्जे की शिकायत

इटारसी। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को दोपहर 11 लाइन में करीब बारह वर्ष पूर्व सांसद निधि से खनन किए गए नलकूप को एक मकान में लोहे की जालियां लगाकर बंद करने और उसका निजी उपयोग किये जाने का विरोध किया। सीएमओ को इसकी जानकारी देकर सब इंजीनियर को मौके पर बुलाकर ताला खोलने का निवेदन किया है।
शहर के 11 वी लाइन क्षेत्र में फिनो बैंक के पास विगत बारह वर्षों से लोहे की जालियों में कैद सरकारी नलकूप को युवा कांग्रेसियों ने बाहर करने की मांग नगर पालिका से कही है। कांग्रेस के अर्जुन भोला और प्रतीक मालवीय ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी को इस संबंध में जानकारी देकर इस जाली में लगे ताले को खोलने की मांग की है। सीएमओ ने मौके पर सब इंजीनियर आदित्य पांडेय को भेजकर निरीक्षण कराया है। सब इंजीनियर आदित्य पांडेय का कहना है कि मकान मालिक से बात हुई है। उन्होंने स्वीकार किया है कि यह नगर पालिका का ही है। वे उसका कोई यूज भी नहीं करते हैं। अब नगर पालिका उसका कनेक्शन पाइप लाइन में करने के लिए कार्रवाई करेगी। युवा कांग्रेसी अर्जुन भोला ने बताया कि सांसद निधि का नलकूप है जिसे प्रायवेट व्यक्ति ने अपने कब्जे में ले लिया था।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!