सांसद ने किया विकास कार्यों का भूमिपूजन

सिवनी मालवा। सांसद राव उदयप्रताप सिंह ने ब्लाक के विभिन्न गांवों में विकास कार्यों के लिए भूमिपूजन और कुछ जगह लोकार्पण भी किया। सांसद निधि और जिला पंचायत उपाध्यक्ष द्वारा स्वीकृत निधि से इन गांवों में सड़क, नाली और पुलिया निर्माण कार्य कराए जाएंगे।
जिला पंचायत क्षेत्र वार्ड 1 में के ग्राम भीमगांव में सांसद राव उदय प्रताप सिंह ने खेत सड़क योजना से 4 किलोमीटर का गोहा बनाया जाएगा और सांसद निधि से हैंडपंप खनन कराया जाएगा। इसी तरह से ग्राम नाहरकोला व भीमगांव में 16 लाख रुपये की राशि से 8 सड़कों व नाली निर्माण का लोकार्पण तथा भूमि पूजन किया। सांसद निधि 1 लाख 25 हजार रुपए और जिला पंचायत उपाध्यक्ष द्वारा स्वीकृत 50 हजार की राशि से पुलिया निर्माण कराया जाएगा। ग्राम कोलगांव में सांसद निधि 2 लाख 50 हजार रुपए से सीसी रोड निर्माण के लिए जिला पंचायत उपाध्यक्ष द्वारा स्वीकृत 1 लाख रुपए से चबूतरा निर्माण होगा। तीनों ग्रामों में हुए कार्यक्रम की अध्यक्षता सुधीर पटेल अध्यक्ष जनपद पंचायत ने की। इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष प्रतिनिधि शंभू सिंह भाटी, भाजपा महामंत्री रघुवीर राजपूत, नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि देवीदयाल यादव, लौवंशी समाज के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र साध, मंडी अध्यक्ष रामेश्वर पटेल, सांसद प्रतिनिधि अरविंद सोहरोत, राजकुमार यादव, दीपक अग्रवाल, बाबरी सरपंच नरहरी पटेल, युवा नेता अनुराग यादव नाहरकोला सरपंच, कोलगांव सरपंच सोनू भाटी, सरपंच मुडिय़ाखेड़ी मल्लू रघुवंशी, शिवराज राजपूत, ओपी राजपूत, गणेश यादव, कैलास पटेल एवं आसपास के क्षेत्र के समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!