इटारसी। सरस्वती शिशु और विद्या मंदिर उच्चतर विद्यालय के तत्वावधान में सांस्कृतिक उत्सव अनुगूंज का आयोजन 19 जनवरी को किया जाएगा। स्कूल की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि 19 जनवरी 2020 दिन रविवार को कविवर पं. भवानी प्रसाद मिश्रा ऑडिटोरियम रेस्ट हाउस के पास यह कार्यक्रम होगा। कार्यक्रम में इटारसी में संचालित तीनों सरस्वती विद्यालय आर्य नगर, पुरानी इटारसी एवं मालवीयगंज के विद्यार्थियों द्वारा संयुक्त रूप से सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जायेगी।