सांस लेने में तकलीफ, महिला भर्ती (admit)

Post by: Manju Thakur

इटारसी। डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय अस्पताल(Govt. Hospital Itarsi) के आईसोलेशन वार्ड (Isolation Ward)में होशंगाबाद निवासी सेंट्रल बैंक की एक महिला कर्मचारी को सांस लेने में तकलीफ होने के कारण भर्ती (Admit) कराके उसे आब्जर्वेशन (Observation) में रखा गया है।
जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुधीर जैसानी (Dr. Sudhir Jesani) ने बताया कि रात में फोन आया था कि सांस लेने में तकलीफ हो रही है। उनको आब्जर्वेशन में रखा है, उनकी स्थिति बिलकुल ठीक है, ऐसे कोई गंभीर लक्षण नहीं है। डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय चिकित्सालय के अधीक्षक डॉ. एके शिवानी (Dr. Shivani) ने बताया कि महिला की स्थिति बिलकुल ठीक है। हम उसे डिस्चार्ज (Discharge) करने की स्थिति में हैं। लेकिन, अधिकारियों ने अभी उसे अभी पांच दिन और भर्ती रखने को कहा है। अधिकारियों के निर्देश पर उसको उपचार (Treatment) दिया जाएगा।

Leave a Comment

error: Content is protected !!