साईं फार्च्यून सिटी में मारपीट मामले में पांच पर मामला

Post by: Manju Thakur

इटारसी। सोमवार की रात करीब 9:30 बजे साईं फार्च्यून सिटी में दो युवकों से हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने पांच युवकों पर प्रकरण पंजीबद्ध किया है। हालांकि इनमें वे युवक भी शामिल हैं, जो यह बता रहे थे कि उन्होंने भीड़ से इनको बचाया है। लेकिन पुलिस ने इनकी इस दलील को नहीं माना और प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया।
इटारसी से बीसारोड़ा मार्ग पर लूट की नीयत से खड़े तीन युवकों द्वारा एक ग्रामीण युवक को लूटने की शिकायत के बाद उनके साथ ग्रामीणों द्वारा मारपीट की खबर थी। लेकिन, इन युवकों को इतनी बुरी तरह से मारा था कि ये फरियादी बन गये और ग्रामीणों की भीड़ में से पांच को पुलिस ने आरोपी बनाया दिया। दरअसल, जो कहानी ग्रामीणों ने बतायी थी, पुलिस ने उनकी कहानी पर भरोसा न करके पिटे युवकों की बात पर भरोसा किया है, क्योंकि युवकों को गंभीर चोट आयी हैं। टीआई राघवेन्द्र सिंह चौहान का कहना है कि इंदिरा नगर नयायार्ड निवासी ये युवक पुताई का काम करते हैं और अपने एक साथी से मिलने सोनासांवरी गये थे। उस वक्त साईं फार्च्यून सिटी के कुछ लोगों ने बाहरी व्यक्ति मानकर मारपीट की है। मामले में आरोपियों पर प्रकरण पंजीबद्ध किया है।
ग्रामीणों के अनुसार अग्रवाल कालोनी के पास स्थित हनुमान मंदिर के पास तीन युवक चाकू लेकर खड़े थे। इस दौरान ग्राम मोथिया साकेत का एक युवक कोचिंग से लौट रहा था तो तीनों ने उसे रोककर चाकू अड़ा दिया और पैसों की मांग की। युवक भी हट्टा-कट्टा था, उसने तीनों को अचानक धक्का दिया और भाग निकला। इन लोगों ने उसका पीछा कर बाइक चढ़ाने का भी प्रयास किया। लेकिन, युवक किसी तरह गांव पहुंच गया और ग्रामीणों को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही ग्रामीण एकजुट होकर डंडा आदि लेकर युवकों की तलाश में निकले तो ग्रामीणों को आता देख तीनों भागे। इनमें से दो युवक ओमराज मंडलेकर और शेख रहीश तो खुद को बचाने के प्रयास में साईं फार्च्यून सिटी में घुस गये। ग्रामीणों ने दोनों को पकड़कर बुरी तरह से पीटा। साईं फार्च्यून सिटी के लोगों ने ग्रामीणों को रोका और दोनों को बचाया। इसके बाद पुलिस को खबर कर दी। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने दोनों युवकों के साथ ही कुछ मारपीट करने वालों को भी को थाने ले गयी। पिटे युवकों में एक को हेड इंजुरी तथा दूसरे को सात जगह फ्रेक्चर आना बताया जा रहा है।

error: Content is protected !!