इटारसी। यदि आप साईंबाबा के दर्शन करने शिरडी जाने के इच्छुक हैं और आपको दर्शन के लिए बुकिंग करानी है तो अब यह काम रेलवे ने आसान कर दिया है। दरअसल रेलवे में शिरडी के लिए बर्थ का आरक्षण कराने के साथ साईं दर्शन की बुकिंग भी करायी जा सकेगी। यह सुविधा 26 जनवरी से प्रारंभ की जा रही है।
रेलवे ने 26 जनवरी से शिरडी साईं बाबा के दर्शन के यात्रियों को नयी सौगात दी है। हालांकि यह सुविधा चुनिंदा रेलवे स्टेशन पर उतरने वाले यात्रियों को ही मिलेगी। फिलहाल इससे हर साल शिरडी जाने वाले करोड़ों भक्तों को बाबा के दर्शन आसानी से हो जाएंगे। साईं दर्शन के लिए ऑनलाइन टिकट की वैधता ट्रेन के स्टेशन पहुंचने से लेकर 48 घंटे तक ही मान्य है।
रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी आईए सिद्दकी ने बताया कि रेलवे की नई योजना के तहत शिरडी दर्शन के लिए श्रद्धालुओं को शिरडी साईं नगर, कोपरगांव, मनमाड, नासिक और नागरसोल रेलवे स्टेशन के लिए ई-टिकट बुक करने के साथ ही साईं दर्शन के लिए ऑनलाइन टिकट प्राप्त कर सकते हैं। रेलवे की यह सुविधा शनिवार से मिलेगी। इस सुविधा से श्रद्धालुओं को बाबा के दर्शन के लिए टिकट लेने लंबी कतारों में घंटों खड़े होने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
प्री दर्शन टिकट की सुविधा अगले चरण से
योजना के तहत पहले चरण में साईं दर्शन के लिए भुगतान करने पर टिकट ऑनलाइन दिए जाएंगे। अगले चरण में सुविधा को प्री दर्शन करने वालों को भी शामिल किया जाएगा। अभी कुछ इसी तरह की सुविधा वैष्णों देवी के भक्तों को कटरा रेलवे स्टेशन पर दी गई है।