साठ हजार के टेबलैट और एसेसरीज़ चोरी

साठ हजार के टेबलैट और एसेसरीज़ चोरी

दो दिन बाद जीआरपी में मामला दर्ज कराया
इटारसी। नर्मदा एक्सप्रेस में यात्रा के दौरान भोपाल के एक व्यापारी का करीब साठ हजार का इलेक्ट्रानिक सामान चोरी होने की शिकायत व्यापारी ने आज जीआरपी थाने में दर्ज करायी है। व्यापारी 18233 नर्मदा एक्सप्रेस से भोपाल से उमरिया के यात्रा पर था कि 18 जुलाई की रात करीब 3 बजे इटारसी स्टेशन के आसपास उसका सामान से भरा बैग चोरी हो गया। व्यापारी ने उमरिया से लौटकर जीआरपी में शिकायत दर्ज करायी है।
जीआरपी से प्राप्त जानकारी के अनुसार भोपाल के जुमेराती निवासी व्यापारी ललित पिता निर्मल कुमार जैन नर्मदा एक्सप्रेस के कोच एस-3 की बर्थ नंबर 4 पर उमरिया जा रहे थे। उनका इलेक्ट्रानिक सामान से भरा बैग सीट के नीचे रखा। जब ट्रेन इटारसी से निकली तो व्यापारी ने बैग चेक किया जो नहीं मिला। बैग में सात टैबलेट, दो मोबाइल चार्जर, दो पावर बैंक, चालीस टैबलेट के कवर थे जिनकी कुल कीमत करीब साठ हजार रुपए बतायी जा रही है। जीआरपी ने अज्ञात के खिलाफ धारा 380 का मामला दर्ज किया है।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!