साढ़े पांच लाख का गेहूं सहित ट्रक लापता

Post by: Manju Thakur

इटारसी। आईटीसी चौपाल सागर से 27 टन गेहूं लेकर 28 जनवरी को पीथमपुर इंदौर के लिए रवाना हुआ ट्रक अभी तक गंतव्य तक नहीं पहुंचा है। फरियादी ने इटारसी थाने में मामले की शिकायत दर्ज करायी है। ट्रक की तलाश में शुक्रवार को पुलिस पार्टी इंदौर के लिए रवाना होगी।
सहायक उपनिरीक्षक एचके शुक्ला ने बताया कि ट्रक क्रमांक एमपी 09, एचएफ 1175 का चालक ट्रक में 27 टन गेहूं आईटीसी चौपाल सागर से भरकर 28 जनवरी को पीथमपुर इंदौर के लिए निकला था जो अब तक वहां नहीं पहुंचा है। फरियादी करण सिंह पिता गंगाराम रायकवार, 28 वर्ष, निवासी बीटीआई रेवागंज गुरुकुल होशंगाबाद की शिकायत पर मामला दर्ज किया है। ट्रक में भरे गेहूं की कीमत साढ़े पांच लाख रुपए बतायी जा रही है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!