सामाजिक एकता का पढा नया पाठ,मनाई ईद

Post by: Manju Thakur

इटारसी। बचपन ए प्ले स्कूल में ईद का त्योहार आज बच्चों और टीचर्स ने हर्षोल्लास के साथ मनाया। यह त्योहार बलिदान की भावना, प्रेम और भाईचारे का संदेश लेकर आता है। ईद को लेकर आज बच्चों में बहुत उत्साह था इस अवसर पर जहां छात्राओं ने सलवार कमीज पहना वहीं छात्रों ने शेरवानी] कुर्ता पायजामा पहना था। कार्यक्रम की शुरूआत शिक्षिका नजनीज खान ने दुआ से की। शिक्षिका साजिया बेगम ने ईद उल जुहा का मतलब कुरबानी की ईद बताया। टीचर्स द्वारा ईद उल फितर और ईद उल जुहा के विषय में बच्चों को जानकारी देकर, पपेट शो एवं दादी का चिमटा नाटक द्वारा बच्चों को हामिद का परिवार के प्रति प्रेम एवं अपनापन का संदेश दिया गया।

it21818 1

बच्चों ने ईद मुबारक गाने पर डांस भी किया। इस मौके पर बच्चों ने दस्तरख्वान पर बैठकर सिंवाई खाकर स्वच्छता का नया पाठ सीखा। बच्चों ने आपस में गले मिलकर सामाजिक सदभाव का परिचय दिया। इस त्योहार ने बच्चों में भाईचारे की भावना का संचार किया।

it21818 2
कार्यक्रम स्थल को झंडियों और ईद के लोगन से सजाया गया। स्कूल हेड मंजू ठाकुर ने बताया कि आज के समय में जहां सहनशीलता और सामाजिक मेल मिलाप का अभाव दिखता, वहीं बचपन द्वारा आयोजित इस त्योहार ने प्रेम और भाईचारे का विचार सामने रखा। जिससे बचपन से ही बच्चों के मन में सभी धर्मों के प्रति आदर और सम्मान बरकरार रहे. सामाजिक एकता को बरकरार रखने की शपथ इस अवसर पर संचालक दीपक दुगाया ने स्टाफ एवं बच्चों को दिलाई। कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल स्टाफ महत्वपूर्ण योगदान रहा।

error: Content is protected !!