सायकिल को राष्ट्रीय वाहन घोषित कराने, जा रहे हैं नई दिल्ली

सायकिल को राष्ट्रीय वाहन घोषित कराने, जा रहे हैं नई दिल्ली

दस सायकिल यात्रियों का स्वागत
इटारसी। सायकिल को राष्ट्रीय वाहन घोषित कराने की मांग लेकर अकोला से नई दिल्ली जा रही साइकिल यात्रा आज शाम यहां इटारसी पहुंची। लायंस क्लब ने सायकल यात्रियों का स्वागत कर उनके जलपान की व्यवस्था की। सायकिल यात्री आज रात्रि विश्राम गोठी धर्मशाला में करेंगे तथा सुबह यहां से रवाना होंगे।
सायकल यात्री दिल्ली तक सायकल यात्रा करने के बाद दिल्ली पहुंचकर राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से मुलाकात करके सायकल को राष्ट्रीय वाहन का दर्जा दिलाने की अपील करेंगे। सेठ लख्मीचंद गोठी धर्मशाला में आवास एवं भोजन की व्यवस्था गोठी परिवार के हनी गोठी ने कराई। लायंस क्लब इटारसी फ्रेन्ड्स अध्यक्ष विजय मनवानी, सचिव अशोक गुरबानी, शरद गुप्ता, अशोक खंडेलवाल, दीपक चौरसिया, अभाविप के नेता जोगेन्द्र सिंघ, वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद पगारे ने सायकिल यात्रियों का स्वागत किया।
अकोला जिला निसर्ग संवर्धन परिषद एवं सायकिल मित्र परिवार के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस सायकिल यात्रा में दस सायकिल यात्री दीपक शिंदे, तरुण वानखेड़े, कृष्णा पवार, गणेश पवार, सौरभ खेंडकर, हर्षदीप वानखेड़े, गजानन खेंडकर, रामभाऊ रोडे, गोपाल मुले और निशांत रमेश शामिल हैं।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!