सारनी के पावर प्लांट पर कुछ नहीं बोले मुख्यमंत्री

प्रमोद गुप्ता
सारनी। शहर में जितने भी विकास कार्य हुए हैं वह सभी भारतीय जनता पार्टी की देन हैं। आगे भी विकास का कार्य जारी रखा जाएगा। यह उद्गार प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बगडोना के हेलीपेड पर पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा है। उन्होंने कहा कि सारनी को हब सेन्टर बनाने का हरसंभव प्रयास किया जाएगा। पत्रकारों के माध्यम से जब सारनी की इकाईयां विगत चार माह से बंद हैं और लगभग दो हजार ठेका मजदूर चार माह से बेरोजगार हैं, यह पूछने पर उन्होंने पत्रकारों को कहा कि इस मामले की फाइल देखने के बाद ही कुछ बता पाएंगे। मुख्यमंत्री के रवैए से ऐसा प्रतीत होता है कि जैसे वे सारनी की इकाईओं के लेकर गंभीर नहीं हैं। उन्होंने पत्रकारों को कहा कि वर्तमान समय में आदर्श आचार संहिता लगी हुई है। इस वजह से सारनी की इकाईयों और पाथाखेड़ा की भूमिगत खदानों को लेकर कोई विशेष घोषणा नहीं की जा सकती है, लेकिन शहर को बचाने के लिए जो भी हो सकेगा। वह सभी प्रयास किए जाएंगे।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!