इटारसी। मप्र विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. सीतासरन शर्मा ने प्रदेश की माटी में जन्मे साहित्यकार अमृतलाल बेगड़ के निधन पर शोक जताते हुए अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की है। डॉ. शर्मा ने कहा कि श्री बेगड़ ने 50 वर्ष और 82 वर्ष की आयु में दो बार नर्मदा की पैदल परिक्रमा की और नर्मदा पदयात्रा वृतांत पर तीन पुस्तकों की रचना की जो हिन्दी, गुजराती, मराठी, बंगला, अंग्रेजी और संस्कृत भाषा में प्रकाशित हुई। गुजराती और हिन्दी में साहित्य अकादमी पुरस्कार और महापंडित राहुल सांकृत्यायन पुरस्कार से सम्मानित श्री बेगड़ ख्यात साहित्यकार के अलावा जाने-माने चित्रकार भी रहे। उनका निधन साहित्य और कला जगत के लिए अपूणरणीय क्षति है। श्री बेगड़ अपने जीवनकाल में दो बाद होशंगाबाद भी आए, नर्मदा नदी और पर्यावरण संरक्षण के उनके प्रयासों और यायावर के रूप में उनकी साहित्यिक कृतियों के लिए वे सदैव स्मरणीय रहेंगे।