सिंधी मेले में उठाया लजीज व्यंजनों का लुत्फ

इटारसी। सिंधु विकास समिति के तत्वावधान में मालवीयगंज में स्थित आनंद पब्लिक स्कूल परिसर में सिंधी मेला का आयोजन किया गया। मेले में लगभग 2000 की संख्या में समाज के बच्चे, वरिष्ठ और महिलाएं शामिल हुईं।
मालवीयगंज के आनंद पब्लिक स्कूल में लगे सिंधी मेले में सिंधी समाज के लोगों ने सिंधी व्यंजनों का लुत्फ उठाया। इस दौरान बच्चों द्वारा मनोरंजक गेम का आयोजन किया गया था। समिति ने मेले को रोचक बनाने के लिए सिंधी गीत संगीत, डांस, सिंधी भाषा की प्रश्नोत्तरी, क्यूट बॉय, क्यूट गर्ल, लकी ड्रा जैसे मनोरंजक,आकर्षक कार्यक्रम आयोजित किए। पहली बार हुए इस तरह के मेले का पूरे समाज ने भरपूर आनंद लिया। मेले में आए लोगों ने कहा कि ऐसा आयोजन साल में कम से कम 2 बार जरूर होना चाहिये। आयोजन में सिंधु विकास समिति अध्यक्ष विजय मनवानी, सचिव नरेश मेघानी, कोषाध्यक्ष श्रीचंद चावल, आयोजन समिति अध्यक्ष मोहनलाल चेलानी ने अपनी समिति मेम्बर के साथ इस मेले का आयोजन किया। मेले में संचालन के सूत्रधार बने समिति उपाध्यक्ष गोपाल सिद्धवानी, मनोहर सुंदरानी और उन्होंने कहा इतना बड़ा आयोजन सभी मेम्बर की संयुक्त मेहनत और साथ से ही संभव हो पाया। इस आयोजन में अखिल भारतीय सिंधु सभा की महिला शाखा का विशेष सहयोग मिला।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!