सिंधी समाज की शिक्षा और खेल प्रतिभाएं सम्मानित

इटारसी। सिंधु विकास समिति इटारसी के तत्वावधान में रविवार को ऑडिटोरियम में समाज की प्रतिभाओ का सम्मान समारोह और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये।पूज्य पंचायत सिंधी समाज के सहयोगी संगठन सिंधु विकास समिति द्वारा प्रतिवर्ष समाज की प्रतिभाओं का सम्मान किया जाता है। रविवार को भी प्रतिभा सम्मान के साथ ही रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती और भगवान झूलेलाल के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित करके किया। समिति के सदस्यों ने ईश्वर से प्रार्थना की।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गोपाल गिरधाणी एवं आनंद सबधानी भोपाल, सिंधी पंचायत के अध्यक्ष अशोक लालवानी और सभी पूर्व अध्यक्षों का स्वागत किया। अतिथियों के उद्बोधन के पश्चात समाज की शिक्षा प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। सभी छात्र-छात्राओं को स्मृति चिह्न एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किये। प्रतिभा सम्मान के बाद आनंद पब्लिक स्कूल के छात्रों ने मोबाइल के खतरे को लेकर नाट्य मंचन प्रस्तुत किया। सिंधी समाज के इस आयोजन में गुरुद्वारा कमेटी से जुड़ी सचखंड सेवा समिति के सदस्यों को भी सम्मानित किया गया। बता दें कि अमृतसर से नांदेड़ साहब चलने वाली सचखंड एक्सप्रेसके यात्रियों को यह समिति प्रतिदिन रेलवे स्टेशन पर ही लंगर कराती है। सिंधु विकास समिति के इस आयोजन का संचालन मनोहर सुंदराणी, श्रीचंद चावला एवं गोपाल सिद्धवानी ने तथा आभार प्रदशन समिति सचिव नरेश मेघानी ने किया।
समिति अध्यक्ष विजयपाल मनवामानी, आयोजन समिति अध्यक्ष मोहनलाल चेलानी, श्रीचंद खुरानी, समिति संरक्षक किशन चंदवानी, अशोक गुरबानी, सुरेश नवलानी, सुरेश नंदवानी, सदस्य अशोक चंदवानी, हरीश मनवानी, राजकुमार वलेचानी, रवि बिजलानी, सुनील बिजलानी, प्रकाश मोटवानी, सामाजिक बंधुओं में मोहनलाल मोरवानी, धर्मदास मिहानी, सन्मुखदास चेलानी, कैलाश नवलानी, हसमत राय नवलानी, द्वारकादास राचंदानी, गोपालदास शिवदासानी उपस्थित रहे।

इनका सम्मान किया
प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं में सीए में वरुण लालवानी, कॉलेज कक्षाओं में तरुण नवलानी, याशिका गुरबानी, अंजलि लालवानी, कक्षा 12 वीं में मयूर वसानी, साक्षी पंजवानी, चिराग पंजवानी, तरुण लालवानी, मनीष बिजलानी, रोशनी रत्नानी, मोनिका पंजवानी, साक्षी मिहानी, प्राची मोटवानी, कोमल परियानी, खुशी लालवानी, सेजल मनवानी, भरत मनवानी, सेजल मोरवानी, कक्षा 10 में हर्षित छाबडिय़ा, सिमरन लालवानी, कशिश मधबनी, कुलदीप पोपतानी, संजना गजवानी, लवीना जैसवानी, अंशु लालवानी, दुरिन लालवानी, हर्षित चावला, प्रसिद्धि नंदवानी, राज गेहानी, कश्मीर धानी, साहिल शिवनानी, वर्षा गुरबानी, वंदना गुरबानी, तानिया सिधवानी, हिमांशु लालवानी, खुशी सेतपलानी, डिंपल लालवानी, हिना गुरबानी, कक्षा 8 वीं प्रथम तीन टॉपर समीर छाबडिय़ा, सानिया सीरवानी, प्रांजल नवलानी, कक्षा 9 वी प्रथम तीन टॉपर अंजलि सोनी, स्नेहा लालवानी, मोहित चेलानी, कक्षा 11 में सपना काजवानी, रोहित व साहनी कुर्बानी द्वारा सम्मान प्राप्त किया।
खेलों में मिनी गोल्फ में रितिक पंजवानी गोल्ड पदक प्राप्त किया। समिति द्वारा किचन क्वीन का आयोजन भी किया था जिसमें 100 प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में टॉप लेवल लालवानी, ज्ञानी काव्या गुरबानी, पलक खुरानी, पूजा खुरानी, भारती देवानी, गरिमा बिजलानी, मीनू चेलानी, पूनम नवलानी, पूजा लालवानी, मानसी गेलानी को सम्मानित किया।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!