इटारसी। सिन्धी समाज इटारसी द्वारा सिन्धु भवन सिन्धी कालोनी में नगर प्रशासन अनुविभागीय अधिकारी सतीश राय, मुख्य नगर पालिका अधिकारी सीपी राय को कोरोना महामारी के चलते इटारसी नगर में वितरण हेतु किराना वस्तु के 150 पैकेट प्रदान किये गये।
उक्त पैकेट में शक्कर, चाय पत्ती, खाद्य तेल, नमक, मिर्ची, धनिया, हल्दी, नमकीन के पैकेट, माचिस, साबुन, दाल बिस्कुट पैकिट आदि सामग्री है। इस अवसर पर पूज्य पंचायत सिन्धी समाज अध्यक्ष अशोक लालवानी, धर्मदास मिहानी, मोहन लाल चेलानी, मोहनलाल मोरवानी,कैलाश नवलानी,अटल राय चेलानी, सनमुख चेलानी, लक्की गुरयानी, जय चेलानी उपस्थित थे।