शैलेंद्र चौहान स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ
इटारसी। नगर पालिका परिषद के तत्वाधान में इटारसी क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित स्व.शैलेंद्र चौहान स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ रविवार को हुआ। नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सुधा अग्रवाल, स्व.शैलेंद्र चौहान की सुपुत्री माही चौहान ने प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। इस मौके पर एसडीओपी अनिल शर्मा, सुरेंद्र चौहान, देवेंद्र चौहान, देव चौहान आयोजन समिति के अध्यक्ष कल्पेश अग्रवाल, सभापति राकेश जाधव विशेष रुप से उपस्थित थे।
प्रतियोगिता का पहला मैच रिलायंस क्लब और सिंसियर क्लब के बीच खेला गया। जिसमें रिलायंस क्लब ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का निर्णय लिया। निर्धारित 20 ओवर में रिलायंस क्लब ने 165 रन बनाए। इसके जवाब में सिंसियर क्लब ने 19 ओवर में ही 166 रनों का लक्ष्य हासिल कर जीत दर्ज की। इसमें कुलदीप रघुवंशी ने 81 और तरुण ने 39 रन बनाए।
दूसरा मैच जयहिंद क्लब इटारसी और वेस्ट सेन्टल रेलवे बीना के बीच खेला गया जिसमें जयहिंद के कप्तान अतुल राठौर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। जयहिंद क्लब ने 180 रन 16 ओवर में बनाये। टीम के लिये रुपेश ने 71 रन और 3 विकेट लेकर मैच कि पहली हैटिक बनाकर जीत दिलाई। रेल्वे बीना 95 रन बनाकर आल आउट हो गई। आज के मैच अंपायर भोपाल के सदफ सिध्दकी, प्रदीप मिश्रा, उमेश तिवारी और श्रीकांत पाटीदार थे।
प्रवक्ता चंचल पटेल ने बताया कि सोमवार को पहला मैच राजेंद्र क्लब बनाम जीनियस क्रिकेट ऐकेडमी के बीच तथा दूसरा मैच इंडियन क्लब और सिंध क्लब के बीच खेला जाएगा। मैच मे कामेंटरी आरके पांडेय और अजीत चतुर्वेदी ने की। इस अवसर पर बार एसोसिएशन के सचिव पारस जैन, सत्येंद्र पाल सिंह जग्गी, सुमेर सिंह चौहान, रिचर्ड, जितेन्द्र ओझा, अमित जायसवाल, देवेंद्र पाल, नीरज झा, संजय विश्वकर्मा, कुलभूषण मिश्रा, रविंद्र जोशी उपस्थित थे।