सिकन्दराबाद-रक्सौल एक्सप्रेस अब 29 सितंबर तक

Post by: Manju Thakur

इटारसी। रेलवे ने ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान चलायी जा रही गाड़ी संख्या 07091/07092 सिकन्दराबाद-रक्सौल-सिकन्दराबाद साप्ताहिक स्पेशल टे्रन को 29 सितंबर तक बढ़ा दिया है। यह ट्रेन अब 4 जुलाइ से 29 सितंबर 2017 चलेगी।
07091 सिकंदराबाद-रक्सौल साप्ताहिक 4 जुलाई से 26 सितंबर 2017 तक हर मंगलवार को सिकन्दराबाद से एव 07092 रक्सौल-सिकन्दराबाद 7 जुलाई से 29 सितंबर तक प्रत्येक शुक्रवार को रक्सौल से चलेगी। ट्रेन में 1 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 3 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 12 शयनयान श्रेणी एवं 2 एसएलआर/डी सहित कुल 18 कोच रहेंगे। ट्रेन काजीपेठ, रामागुण्डम, मनचिरियाल, बल्लारशाह, सेवाग्राम, नागपुर, बैतूल, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर, इलाहाबाद, ज्ञानपुर, वाराणसी, मुगलसराय, बक्सर, अरा, दानापुर, पटना, बख्तियारपुर, मोकाना, बरौनी, समस्तीपुर, दरभंगा, सीतामढ़ी एवं बैरगनिया स्टेशनों पर रुकेगी। 07091 सिकन्दराबाद-रक्सौल इटारसी स्टेशन पर दोपहर 1 बजकर 40 मिनट पर आएगी जबकि 07092 रक्सौल-सिकन्दराबाद एक्सप्रेस दोपहर 2 बजकर 25 मिनट पर पहुंचेगी।

error: Content is protected !!