इटारसी। सिटी और पथरोटा पुलिस ने हजारों रुपए की शराब जब्त की है। मिली जानकारी के अनुसार सिटी पुलिस ने धौंखेड़ा रोड खेड़ा से आरोपी वीरेन्द्र पिता राधेश्याम बघेल 28 वर्ष, निवासी पोटरखोली को 100 पाव देसी शराब जब्त की है। जब्त शराब की कीमत पांच हजार रुपए बतायी जा रही है।
पथरोटा पुलिस ने नटराज फैक्ट्री के पास नागपुरकलॉ से गजेन्द्र सिंह पिता सुधर सिंह रावत निवासी वंदना स्टोर के पीछे पथरोटा के कब्ज से अवैध शराब प्लेन के 30 पाव जब्त किये हैं। जब्त शराब की कीमत 1500 रुपए बतायी जा रही है। इसी तरह से ग्राम नयी बस्ती नागपुरकलॉ में बजरंग मंदिर के सामने अनिल पिता गुलाब जाटव निवासी नयी बस्ती नागपुरकलॉ के कब्ज से 50 पाव देसी शराब जब्त की जिसकी कीमत 2500 रुपए बतायी जा रही है। घोड़ा कैम्प खुले मैदान से शेख परवेज पिता शेख खलील 40 वर्ष, निवासी घोड़ा कैंप से 1500 रुपए कीमत की 20 पाव देसी शराब जब्त की है। छत्रपाल ढाबे के पीछे नहर किनारे से अशोक पिता शेरसिंह राजपूत 20 वर्ष, निवासी कावड़ मोहल्ला पुरानी इटारसी से 35 पाव देसी शराब जब्त की जिसकी कीमत 1750 रुपए बतायी गयी है। बेरियर के पास मैदान से राकेश पिता किशनचंद मिहानी निवासी ट्रैक्टर स्कीम के पास पुरानी इटारसी से 40 पाव देसी मदिरा जब्त की जो 2 हजार रुपए कीमत की बतायी जा ही है। ग्राम धाई पथरोटा में आरोपी फूलचंद पिता भिक्की लाल विश्वकर्मा 59 वर्ष से 25 पाव देसी शराब जब्त की जो 1750 रुपए की बतायी जा रही है। ग्राम जमानी में अनिल पिता लक्ष्मण प्रसाद इरपाचे 35 वर्ष निवासी जमानी से 30 पाव 2100 रुपए कीमत की जब्त की। बस स्टैंड प्रतीक्षालय के पीछे ग्राम तीखड़ से प्रताप पिता अनोखीलाल बामने 23 वर्ष निवासी तीखड़ से 28 पाव देसी मदिरा जब्त की जिसकी कीमत 1960 रुपए बतायी जा रही है।