सीएंडडब्ल्यू, आपरेटिंग और कुली इलेवन जीते

सीएंडडब्ल्यू, आपरेटिंग और कुली इलेवन जीते

पमरे खेल संस्थान की क्रिकेट प्रतियोगिता
इटारसी। पश्चिम मध्य रेल खेल संस्थान के तत्वावधान में रेलवे मैदान पर खेली जा रही लेदरबाल क्रिकेट प्रतियोगिता में आज भी तीन मैच खेले गए। पहले मैच में सीएंडडब्ल्यू ने इंजीनियरिंग की टीम को 18 रनों से हराया। कप्तान जीतू केवट ने 34, जितेन्द्र चौहान ने 22 रन बनाए. सीएंडडब्ल्यू की टीम ने 15 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 111 रन बनाए। जवाब में इंजीनियरिंग की टीम 15 ओवर में 93 रन बनाकर आउट हो गई. इंजीनियरिंग टीम के विवेक ने शानदार 41 रन बनाए. मैन आफ द मैच जितेन्द्र चौहान रहे।
दूसरे मैच में आपरेटिंग ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 122 रन बनाए। सुनील परदेशी ने 20 एवं मुकेश चौहान ने 29 रन बनाए। जवाब में इंजीनियरिंग की टीम 15 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 71 रनों पर आउट हो गई. धर्मेन्द्र ने दो विकेट लिए। मैन आफ द मैच मुकेश चौहान 29 रन एक विकेअ रहे. तीसरा मैच कुल इलेवन और टीटीई इलेवन के बीच खेला गया। टीटीई की टीम ने पहले खेलते हुए निर्धारित 15 ओवर में 63 रन बनाए. जीतेन्द्र ने 21 रनों की पारी खेली। जवाब में कुली इलेवन ने मात्र सात ओवर में 65 रन बनाकर मैच दस विकेट से जीत लिया। गोढू़ दुबे ने 45 रन बनाकर मैन आफ द मैच का खिताब जीता. अम्पायर हैरी, राकेश दुबे, पूनम अमरोही, नितिन पाटेकर, स्कोरर जितेन्द्र राजपूत, धर्मेन्द्र जायसवाल थे. मुख्य अतिथि सुनील कुमार, विपुल तिवारी, केशव कुशवाह ने खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त किया।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!