इटारसी। नगर पालिका में आयी बंगलिया क्षेत्र में पेयजल नहीं मिलने और सफाई नहीं होने की समस्या का निरीक्षण करने आज सुबह सफाई दरोगा और जल विभाग के जोन प्रभारियों के साथ मुख्य नगर पालिका अधिकारी बंगलिया पहुंचे थे। यहां एक हिस्से में पानी की समस्या होने की शिकायत मिली थी।
सीएमओ सुरेश दुबे, स्वच्छता निरीक्षक आरके तिवारी, जल विभाग के जोन प्रभारी संजय दुबे, राजाराम मालवीय पहुंचे थे। सीएमओ श्री दुबे ने वार्ड के लोगों से मुलाकात की तो पता चला कि वार्डवासियों को पानी तो मिल रहा है, लेकिन जलस्तर नीचे चला जाने से नलों में कम दबाव से पानी आ रहा है। श्री दुबे ने कहा कि वार्ड के इसी हिस्से में एक नलकूप खनन किया है जिसे तीन दिन में पाइप लाइन से जोडक़र पानी की कमी को दूर किया जाएगा। एक व्यक्ति शेरसिंह कौशिक की सर्वाधिक शिकायत के बाद सीएमओ श्री दुबे जब वार्ड में पहुंचे तो ज्यादातर शिकायत गलत पायी गई। वास्तविकता यह थी कि यहां जलस्तर नीचे चले जाने से पानी का कम दबाव है। कई जगह पाइप लाइन से क्लेम्प गायब थे। सीएमओ श्री दुबे ने जल अमले को यहां वैध और अवैध कनेक्शन का सर्वे करने के निर्देश दिए तथा जहां अवैध कनेक्शन मिले वहां पांच वर्ष का टैक्स वसूलने के निर्देश दिए हैं। शेरसिंह कौशिक और उनके साथ आए दो-चार नागरिकों ने पंप संचालन करने वाले रतन सिंह को हटाने की मांग की तो बड़ी संख्या में महिलाओं ने इसका विरोध करके रतन सिंह को ही पंप संचालन करने की हिमायत की। सीएमओ श्री दुबे ने जल अमले को रतन सिंह को अधिकृत करने को कहा।
मुख्य नगर पालिका अधिकारी से बातचीत में ज्यादातर वार्डवासियों ने वर्तमान व्यवस्था से संतोष व्यक्त किया जबकि कुछेक लोगों ने शिकायतें की। सीएमओ ने कहा कि उनकी शिकायतों पर भी तकनीकि अमले से सर्वे कराके आगे की कार्रवाई की जाएगी। शिकायतकर्ताओं ने नाली की सफाई नहीं होने का कहा तो सीएमओ ने स्वच्छता निरीक्षक को युद्धस्तर पर नालियों की सफाई करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर पार्षद श्रीमती प्रियंका बसंत चौहान ने भी कम प्रेशर से पानी आने की बात कही, लेकिन वार्ड में कहीं भी पेयजल संकट जैसी स्थिति से इनकार किया है। वे भी पूरे समय नगर पालिका के निरीक्षण दल के साथ रहीं।