इटारसी। शहर में सफाई व्यवस्था की स्थिति देखने और उसमें सुधार के उद्देश्य से मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने वार्डों का दौरा करने की योजना के तहत पुरानी इटासी के वार्ड 1 में पहुंचकर जायजा लिया।
नगर पालिका के सीएमओ ने वार्ड पार्षद शशि नरेश चौहान के साथ मिलकर वार्ड में सफाई की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वार्ड के नागरिकों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनीं और उनका निराकरण भी किया।