इटारसी। गांधी जयंती के अवसर पर शासकीय महाविद्यालय डोलरिया में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री का लाइव भाषण सुना गया।
सीएम के लाइव भाषण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लखन सिंह राजपूत सरपंच डोलरिया एवं महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. विनय गोखले द्वारा महात्मा गांधी के जीवन पर प्रकाश डाला। साथ प्रो. डॉ. राकेश पटेल ने महात्मा गांधी द्वारा अहिंसा के प्रयोगों के प्रकारों को बताया। कार्यक्रम प्रभारी डॉ. रितु मेहरा ने संचालन किया। युवा उत्सव में सहभागिता करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र वितरित किये गये।