सीडीआर के आधार पर मोबाइल चोरी पकड़े

Post by: Manju Thakur

इटारसी। जीआरपी ने सीडीआर के आधार पर तीन मोबाइल चोर पकड़े हैं। इनसे चोरी किये गये मोबाइल जब्त किये हैं।
जीआरपी से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी गुलाम रसूल पिता मोहम्मद आमीन उम्र 47 वर्ष को गिरफ्तार किया है। आरोपी नया इस्लामपुरा थाना आईसानगर नासिक का रहने वाला है। आरोपी ने जलगाव के जामनेर निवासी राजीव पिता रामचंद्र ठाकरे का दस हजार रुपए कीमत का मोबाइल 13 मार्च को अजमेर-हैद्राबाद एक्सप्रेस के कोच एस-9 से इटारसी स्टेशन से चुराया था। इसी तरह से 12 अक्टूबर 18 को झेलम एक्सप्रेस के कोच एस-6 की बथ नंबर 50 पर पुणे की यात्रा कर रहे सिद्धार्थ दुबे निवासी अकोला का 6,800 रुपए कीमत का मोबाइल रात करीब डेढ़ बजे चोरी हुआ था। मामले में इजराइल खान पिता कल्लेखान, उम्र 25 वर्ष निवासी जरोली को गिरफ्तार किया है।
मोबाइल चोरी के ही तीसरे आरोपी वीरेन्द्र पिता गोपाल सिंह, उम्र 26 वर्ष निवासी धौलपुर राजस्थान को जीआरपी ने गिरफ्तार किया है। आरोपी ने महेश पिता सुरेश घाडगे निवासी पुणे का एमआई कंपनी का मोबाइल झेलम एक्सप्रेस से यात्रा के दौरान 14 मार्च 19 को उड़ाया था।

error: Content is protected !!