सीमेंट गोदाम से हो रही परेशानी, जांच करने आए वैज्ञानिक

सीमेंट गोदाम से हो रही परेशानी, जांच करने आए वैज्ञानिक

इटारसी। जनता टाकीज के पास एक हार्डवेयर संचालक की सीमेंट गोदाम से हो रही परेशानी की शिकायत सीएम हेल्प लाइन पर होने के बाद भोपाल से मप्र प्रदूषण मंडल के आरओ वैज्ञानिक डॉ. अविनाश करेरा आज दोपहर इटारसी पहुंचे। उन्होंने गोदाम का निरीक्षण किया और सिंध हार्डवेयर के संचालक अशोक चंदवानी से गुमाश्ता लायसेंस सहित अन्य कागजात लेकर जांचे और उनकी कापियां अपने साथ लेकर गए हैं।
डॉ. करेरा ने माना कि सीमेंट से मानव शरीर को नुकसान होता है, यह सबसे अधिक फेफड़े पर असर करती है। गोदाम के समीप ही रहने वाले व्यावसायी विकेश मेहता ने सीएम हेल्प लाइन में शिकायत की थी। इसके बाद डॉ. करेरा भोपाल से जांच के लिए यहां पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि वे जांच रिपोर्ट शासन को प्रस्तुत कर देंगे और जो भी कार्रवाई होनी है शासन स्तर पर ही होगी।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!