सुखतवा कालेज में मतदान की शपथ दिलायी

सुखतवा कालेज में मतदान की शपथ दिलायी

इटारसी। शासकीय महाविद्यालय सुखतवा में दसवे राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने लघु नाटक, गायन, कविताएं प्रस्तुत कीं। प्राचार्य डॉ. एलएन पाराशर ने लोकतंत्र में मतदान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि मतदान से ही लोकतंत्र मजबूत होता है, इसलिए हम सभी को मतदान में अपनी भागीदारी करना अनिवार्य है।
कार्यक्रम प्रभारी डॉ. शीला ठाकुर ने विद्यार्थियों को मतदान के बारे में बताया कि जिन छात्र-छात्राओं की आयु 18 वर्ष पूर्ण हो चुकी है एवं अभी तक अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं कराया है, वह अपना नाम बीएलओ के माध्यम से मतदाता सूची में दर्ज करायें। इसी दौरान कार्यक्रम संयोजक डॉ. अंजु मालवीय ने छात्र-छात्राओं के कार्यक्रम प्रस्तुतिकरण का मार्गदर्शन किया। प्राचार्य श्री पाराशर ने सभी को शपथ दिलायी।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!