सुबह असंतोष, शाम को बयान आया सब ठीक है

Post by: Manju Thakur

Narmadanchal.com

इटारसी। गठन के चौबीस घंटे के भीतर ही मुस्लिम कम्युनिटी संगठन को लेकर असंतोष सामने आ गया। संगठन को लेकर सोमवार को सुबह जिला वक्फ बोर्ड के उपाध्यक्ष जमील अहमद ने पत्र जारी कर कहा है कि यह संगठन आगामी नगर पालिका चुनाव में सौदेबाजी के लिए बनाया है, वहीं शाम को जिला वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष मो.अतहर खान ने जामा मस्जिद इंतजामिया कमेटी के लेटरहैड पर जारी पत्र में कहा कि कमेटी को लेकर कोई शिकायत नहीं है, कुछ गलतफहमी थी जो बैठकर दूर कर ली है।
सोमवार को जमील अहमद ने कहा था कि हमें दूसरे लोगों और मोबाइल के जरिए मालूम हुआ था कि अंजुमन स्कूल में मुस्लिम कम्युनिटी नाम की कमेटी बनायी है। गठन के पहले न तो शहर की किसी मस्जिद में ऐलान किया और ना ही हमसे कोई मशविरा हुआ। चंद लोगों को इकट्ठा करके कौम के नाम पर एक प्रायोजित नाम पर कमेटी बनायी है, हम इसका विरोध करते हैं। इस पत्र के बाद ही शाम को जामा मस्जिद इंतजामिया कमेटी के अध्यक्ष हाजी मो. इददिस के हस्ताक्षर से एक पत्र सोशल मीडिया पर पोस्ट किया जिसमें कहा कि बयान जारी करने वालों को कमेटी को लेकर कुछ गलतफहमी हो गयी थी जिसे समाज के सभी लोगों के बीच बैठकर दूर कर लिया है। समाज में किसी तरह का आपसी टकराव विरोध नहीं है। मो. अतहर खान ने कहा कि समाज के सभी वरिष्ठजनों एवं मस्जिद कमेटी के पदाधिकारियों को पूरे विश्वास में लेकर कमेटी बनायी गई है जो मुस्लिमों के हित एवं अधिकारयों को लेकर काम करेगी।

Leave a Comment

error: Content is protected !!