शराब के ठिकानों पर की छापामार कारवाई

महुआ लाहन, देसी व हाथभट्टी शराब सहित 3 हाथ भट्टी जब्त
होशंगाबाद। जिला पुलिस बल ने सुबह जब अवैध शराब के कारोबारी सोकर भी नहीं उठे, उनके ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापामार कार्रवाई कर दी। पुलिस नेे इस छापामारी में 90 लीटर हाथ भट्टी शराब, 215 पाव देसी शराब जब्त की है। इसके अलावा करीब डेढ़ क्विंटल महुआ लाहन भी जब्त कर नष्ट कराया है।
पुलिस अधीक्षक अरविंद सक्सेना के मार्गदर्शन एवं एएसपी राकेश खाखा के नेतृत्व में एसडीओपी मोहन सारवान और कोतवाली पुलिस की टीम ने सुबह करीब 5 बजे बालागंज क्षेत्र में अवैध शराब की सूचना पर घेराबंदी कर अवैध शराब माफियाओं के विरुद्ध जबर्दस्त कारवाई की। इस दौरान अलग-अलग स्थानों से आरोपी नीलेश मेसकर, संजय मेषकर, राम मेसकर, मिथुन मेसकर, भभूति कुचबंदिया, तुलसाबाई कुचबंदिया, मालती मेसकर, विनिता मेसकर, सुखिया सनकत आदि को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से 90 लीटर अवैध हाथभट्टी शराब व 215 क्वार्टर (38.7) लीटर देशी शराब जब्त की गई। एएसपी राकेश खाखा ने बताया कि इस दौरान 1500 किलोग्राम महुआ लाहन सहित तीन हाथ भट्टी आदि सामग्री नष्ट की गई। कार्रवाई में कोतवाली टीआई टी सप्रे, देहात थाना प्रभारी आशीष पवार, एसआई जामोद, एसआई सरिता मसकोले, पीएसआई जय नलवाया, पीएसआई सोनम डडोरे, पीएसआई सोनम साहू सूबेदार सहित अन्य स्टाफ मौजूद रहा।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!