इटारसी। शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देशभर में एक साथ इंडिया पोस्ट पैमेंट बैंक का शुभारंभ किया। यहां इटारसी में इसकी शाखा सूरजगंज डाकघर में संचालित होगी। आज इसका उद्घाटन समारोह श्री प्रेमशंकर दुबे स्मृति पत्रकार भवन में आयोजित किया। यहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी उपस्थित लोगों को दिखाया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि केसला जनपद पंचायत के सीईओ गनपत उईके, विशेष अतिथि नगर पालिका उपाध्यक्ष अरुण चौधरी, सहायक अधीक्षक डाकघर हरीश राय, डाकपाल इटारसी एमडीजी मिंज, उपडाकपाल डाकघर सूरजगंज के जगदीश ठाकुर सहित डाकघर से जुड़े अनेक एजेंट और ग्राहक उपस्थित थे।
क्या है पोस्ट पेमेंट बैंक
इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की देशभर में 650 शाखाएं तथा 3250 सेवा केन्द्र हैं। 31 दिसंबर तक देश के सभी 1.55 लाख डाकघरों में इसका विस्तार किया जाएगा। देशभर के 1 लाख 55 हजार डाकघरों के नेटवर्क तथा कोने-कोने में सेवा प्रदान करने वाले 3 लाख से अधिक पोस्टमेन और जीडीएस के साथ आईपीपीबी भारत का सर्वाधिक पहुंच वाला बैंक होगा। यह आपके द्वार पर बैंकिंग सेवाएं प्रदान करेगा। यानी ग्राहकों को अपने घर से बाहर जाने की आवश्यकता नहीं होगी। पोस्टमेन आपके घर आकर भी आपका खाता खोल सकेगा। इसके लिए बाकायदा उनको प्रशिक्षित किया गया है।