सेंट्रल स्कूल नंबर 2 में तीन दिन सौपान शिविर शुरु

Post by: Manju Thakur

इटारसी। केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक 2 सीपीई इटारसी में तीन दिवसीय तृतीय सोपान परीक्षण शिविर का उद्घाटन मंगलवार को किया। समारोह की अध्यक्षता ब्रिगेडियर एसएस राजन कमांडेंट सीपीई इटारसी ने की। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि श्रीमती मेघा आर रुद्र भी उपस्थित थीं। मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथि का स्वागत विद्यालय के प्राचार्य आरके रुद्र ने पौधे प्रदान कर किया।
केन्द्रीय विद्यालय संगठन भारत स्काउट गाइड के तीन दिवसीय तृतीय सोपान शिविर का शुभारंभ केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक दो सीपीई में किया गया। विद्यालय के प्राचार्य आरके रूद्र ने स्वागत भाषण दिया। समारोह का आरंभ मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्वलन, मां सरस्वती की प्रतिमा एवं बेडेन पॉवेल के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया। बच्चों ने सरस्वती वंदना पेश की। कार्यक्रम में विद्यालय की छात्राओं ने समूह नृत्य एवं असम का बीहू नृत्य प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए एसटीसी अर्चना श्रीवास्तव, एलओसी रवीद्र गोस्वामी तथा मुख्य परीक्षक केके साहू अपनी भूमिका निभा रहे हैं। एलओसी रवीद्र गोस्वामी ने शिविर में होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा प्रस्तुत की। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर एसएस राजन ने भारत में स्काउट एवं गाइड के इतिहास पर प्रकाश डाला। साथ ही स्काउट्स को स्काउट गाइड के क्षेत्र में आगे बढ़कर विद्यालय व देश का नाम रोशन करने हेतु प्रोत्साहित किया। विद्यालय के उपप्राचार्य मोहनलाल राठौर ने धन्यवाद ज्ञापित किया। संचालन विद्यालय की शिक्षिका संगीता आरसे ने किया।

error: Content is protected !!