सेन समाज एक कर्मशील प्रधान समाज है : श्री पगारे

सेन समाज एक कर्मशील प्रधान समाज है : श्री पगारे

संत शिरोमणि श्री सेन जी महाराज जयंती समारोह हुआ आयोजित
इटारसी। संत शिरोमणि सेन जी महाराज की जयंती समारोह आज बैंक कालोनी वार्ड 15 स्थित स्मृति भवन में सेन समाज द्वारा मनाया गया। इस समारोह में बतौर अतिथि जिला पत्रकार संघ अध्यक्ष प्रमोद पगारे, सभापति यज्ञदत्त गौर, राकेश जाधव, पार्षद रेखा मालवीय, मनोज गुड्डू गुप्ता, सेन समाज महिला मंडल जिलाध्यक्ष सुषमा सराठे सहित समाज के अन्य पदाधिकारियों ने शिरकत की। समारोह का शुभारंभ श्री सेन जी महाराज के छाया चित्र का पूजन अर्चना के साथ हुआ।
श्री सेन जी महाराज जयंती समारोह में अतिथि सत्कार परंपरा का निर्वहन करते हुये समाज के पदाधिकारियों ने सभी अतिथियों का फूल मालों से स्वागत किया। अतिथियों का शॉल श्री फल से सम्मान किया। इस अवसर पर सेन समाज के संरक्षक रामनाथ सराठे, जिलाध्यक्ष अनिल सेन, नगर अध्यक्ष राकेश सेन, धीरेन्द्र सराठे, दीपक सराठे सहित समाज के अन्य महिला-पुरूष बड़ी संख्या में उपस्थित थे
मुख्य अतिथि जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष प्रमोद पगारे ने श्री सेन जी महाराज के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जो कर्मशील प्रधान समाज हेाता है, वह हमेशा मेहनत करता है। हमको अपना कर्म और जाति छुपाकर कोई कार्य नहीं करना चाहिये। ऐसा करने से हम अपनी आने वाली पीढ़ी के साथ अन्य करते हैं।
सभापति राकेश जाधव ने कहा कि सेन समाज हमेशा से शहर के विकास कार्य में भागीदारी निभाते आ रहा है। उन्होंने श्री सेन जी महाराज की जयंती पर सभी को शुभकामनाएं दी। सभापति यज्ञदत्त गौर ने कहा कि मनुष्य को स्वास्थ्य और सुन्दर बनाने मे सेन समाज का महत्वपूर्ण योगदान होता है। शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने में भी सेन समाज का सहयोग और मार्गदर्शन हमेशा मिलता रहेगा ऐसी कामना करता हूं। इनके अलावा पार्षद कुलदीप रावत,रेखा मालवीय और जिलाध्यक्ष महिला मंडल सुषमा सराठे ने भी संबोधित करते हुए सभी को सेन जयंती की शुभकामनाएं दीं।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!