सेमीफाइनल राउंड के लिए इक्कीस प्रतिभागियों का चयन

मॉडलिंग, सिंगिंग, डांसिंग के लिए ऑडिशन
इटारसी। सैकंड स्टेप कल्चरल सोशल एवं वेलफेयर सोसायटी भोपाल के तत्वावधान में स्वामी केशवानंद म्युजिक एवं डांस क्लासेस इटारसी के सहयोग से मॉडलिंग, एक्टिंग, डांसिंग, एंकरिंग और सिंगिंग का ऑडिशन आज वर्धमान स्कूल इटारसी के सभागार में सुबह 11 से शाम 5 बजे तक आयोजित किया। ऑडिशन के लिए इटारसी, होशंगाबाद एवं आसपास के करीब 40 प्रतिभागियों ने भाग लिया जिसमें से 21 का चयन हुआ। चयनित प्रतिभागियों को भोपाल में होने वाले सेमीफाइनल राउंड में आमंत्रित किया जाएगा। वहां से चयन होने के बाद मेगा शो में उनको अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा।
कार्यक्रम का शुभारंभ वर्धमान ग्रुप ऑफ एजुकेशन के डायरेक्टर एवं रोटरी क्लब के अध्यक्ष प्रशांत जैन ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने सभी प्रतिभागियों और विजेताओं को सफलता के लिए शुभकामनासं दीं।
कार्यक्रम में भोपाल से आए टीवी एक्टर मोहित मित्रा, फैशन शो कोरियोग्राफर अयान खान, डायरेक्टर सच्चू जैन, डांस कोरियोग्राफर समीर खान, एंकर सदफ खान, आर्टिस्ट कॉर्डिनेटर तस्कीन रहमान, इटारसी से संगीतकार जितेन्द्र राजवंशी ने ऑडिशन लिया। अभिनेता मोहित मित्रा ने बताया कि पूरे मप्र में ऑडिशन किए जा रहे हैं। अक्टूबर-नवंबर माह में भोपाल में मेगा शो होगा, उसमें यहां से चयनित कलाकारों को परफार्म करने का अवसर मिलेगा। उस दौरान जिनका चयन होगा उनको शार्ट फिल्म, फीचर फिल्म, बेवसीरिज में काम करने का अवसर मिल सकेगा। स्वामी केशवानंद संगीत एवं नृत्य महाविद्यालय के संचालक संगीतकार जितेन्द्र राजवंशी ने बताया कि शहर में अच्छी प्रतिभाएं हैं, आज कई अच्छे कलाकारों का चयन हुआ है। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से प्रतिभाओं को आगे बढऩे के अच्छे अवसर प्राप्त होते हैं।

gold7918

Sai Krishna1

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!