इटारसी। सरस्वती शिशु मंदिर पुरानी इटारसी विद्यालय में वरिष्ठ शिक्षिका श्रीमती मंजुला दीवान का सेवानिवृत्ति समारोह संपन्न हुआ। सेवानिवृत्ति समारोह मुख्य अतिथि समिति उपाध्यक्ष अभिषेक तिवारी, समिति सदस्य मनोज राय, प्राचार्य नर्मदा प्रसाद मालवीय, प्रताप सिंह राजपूत व समस्त शिक्षक जनों, शाला स्टाफ की उपस्थिति में संपन्न हुआ। श्रीमती दीवान ने 35 वर्षों तक विद्यालय में संस्कृत विषय के अध्यापन में अपनी सेवाएं दी। उपस्थित जनों ने उनके उज्ज्वल भविष्य, अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हुए उन्हें विदाई दी।