सैंकड़ों श्रद्धालु जलाभिषेक करने पहुंचे तिलकसिंदूर

Post by: Manju Thakur

इटारसी। आदिवासी सेवा समिति तिलक सिंदूर द्वारा आज आए कावड़ यात्रा एवं श्रद्धालु को होने वाली अव्यवस्था को समिति के सदस्यों ने संभाला। लगभग 4000 श्रद्धालु पूजा अर्चना करने होशंगाबाद से नर्मदा जल भरकर यहां आए। इतने अधिक श्रद्धालु होने और कोई भी व्यवस्था न होने पर तिलक सिंदूर में 3 घंटे तक सीढ़ी पर जाम की स्थिति बनी रही जिसे मंदिर समिति के सदस्यों की मदद से काबू में किया गया। इस दौरान पहाड़ की चोटी से पत्थर भी फिसले लेकिन किसी श्रद्धालु को चोट नहीं आयी। मंदिर समिति का कहना है कि आगे आने वाले सोमवार को यहां पुलिस प्रशासन की व्यवस्था होना अनिवार्य है जिससे स्थिति पर नियंत्रण किया जा सके। समिति के सदस्यों ने बताया कि कई लोग नशे की हालत में आकर मुसीबत खड़ी कर रहे हैं। समिति के बलदेव तेकाम, जीतेंद्र इवने, अजीत, विजय, दीपेश, विनोद, सुनील, कमलेश, दीपक, पूनम, आकाश, शंकरलाल, श्रीकृष्ण, अंकित, अशोक, जितेंद्र बावरिया, विनोद बारीबा आदि ने आज स्थिति को संभाला है। इस दौरान समिति की महिलाओं ने अच्छी बारिश के लिए प्रार्थना भी की।

error: Content is protected !!