इटारसी। तिरुपति आंध्रप्रदेश में 3 से 7 जून तक होने वाली 36 वी जूनियर राष्ट्रीय बालक एवं बालिका सॉफ्टबॉल चैंपियनशिप में भाग लेने मध्यप्रदेश बालक एवं बालिका टीमों की आज घोषणा हुई है। टीम में इटारसी नगर से दो बालिकाओं का चयन हुआ है। चयनित बालिका प्रियंका साहू एवं अंजलि पटेल साथ ही टूर्नामेंट में आलोक चौधरी और जॉय जैकब अंपायरिंग के लिए एपी एक्सप्रेस से जा रहे हैं।
होशंगाबाद। पेयजल व्यवस्था को व्यवस्थित करने नगर पालिका अध्यक्ष ने आज इंटेकवेल सर्किट हाउस स्थित पंप हाउस का निरीक्षण किया। पूर्व में इंटेकवेल की मोटर खराब होने पर पेयजल व्ययवस्था प्रभावित होती थी। मोटर में कीचड़ एवं झाड़ पत्तियां फंसने से मोटरें जल जाती थीं। इस व्यवस्था को ठीक करने ओपनवेल समर्सिबल मोटर को इंटेकवेल स्टेशन पर लगाया जा रहा है जिससे पेयजल व्ययवस्था सुचारू चलेगी।