इटारसी। सोनासांवरी रेलवे फाटक 1 मार्च को बारह घंटे के लिए बंद किया जाएगा। इस दौरान अनुरक्षण कार्य किया जाएगा।
भोपाल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी आईए सिद्दीकी ने बताया कि इटारसी और पोवारखेड़ा स्टेशनों के मध्य किलोमीटर संख्या 747/24-26 पर स्थित सोनासांवरी रेलवे क्रासिंग नंबर 226 का अनुरक्षण कार्य करने के कारण 1 मार्च को सुबह 9 से रात 9 बजे तक इसका सड़क मार्ग यातायात के लिए बंद रहेगा।