सोनी को उत्कृष्ट कार्य के लिये ट्रांसको ने किया पुरस्कृत

Post by: Rohit Nage

इटारसी। मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी (Madhya Pradesh Power Transmission Company) के टीएलएम उपसंभाग इटारसी (TLM Sub-Division Itarsi) में वाहन चालक के पद पर कार्यरत महादेव प्रसाद सोनी को उनके उत्कृष्ट कार्य के निष्पादन के लिये पुरस्कृत किया है।
उल्लेखनीय है कि महादेव प्रसाद सोनी ने अगस्त माह में ग्वालियर संभाग (Gwalior Division) में आई विकराल बाढ़ में धराशायी हुए टॉवरों के स्थान पर नवीन टॉवर (Tower) स्थापित करने हेतु अति वर्षा के दौरान टाऊवर ट्रांसर्पोटेशन (Transportation) का कार्य सतत् रूप से अल्प समय में किया। उनके इस उत्कृष्ट कार्य निष्पादन के लिए मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी के प्रबंध संचालक सुनील तिवारी ने उन्हें सिल्वर मेडल (Silver Medal), प्रशस्ति पत्र और नगद राशि देकर पुरस्कृत किया।
इस अवसर पर मध्य प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी के डायरेक्टर टेक्निकल (Director Technical) अविनाश वाजपेयी मुख्य अभियंता मानव संसाधन एवं प्रशासन संदीप गायकवाड़ तथा मुख्य अभियंता अति उच्चदाब संधारण इंजीनियर आरएस बघेल भी उपस्थित थे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!